Bangladesh Crisis LIVE ;सर्वदलीय बैठक में राहुल गांधी ने उठाया 'विदेशी हाथ' का मुद्दा, जयशंकर का जवाब जानें

बांग्लादेश में एक चुनी हुई सरकार का तख्ता पलट की घटना से चिंतित भारत में बैठकों का दौर शुरू हो चुका है। भारत के विदेश मंत्री डॉ.एस जयशंकर ने बांग्लादेश मे तख्ता पलट की घटना की सारी जानकारी सिलसिलेवार ढंग से प्रधानमंत्री की नरेंद्र मोदी को दे दी है तथा  सर्वदलीय बैठक में सभी सम्मानित सदस्यों को इस घटना की जानकारी दी। 
    बांग्लादेश में बढ़ते हुए हिंसा को देखते हुए प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा देकर के ढाका छोड़ दिया। बांग्लादेश में हिंसक प्रदर्शन रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है और वहां के सेना अध्यक्ष ने कहा कि अब सेना ही सरकार चलाएगी। बांग्लादेश में सेना ने लोगों से हिंसक प्रदर्शन छोड़कर शांति बनाए रखने की अपील जारी कर रही है लेकिन इसका कोई बहुत खास प्रभाव नहीं पड़ रहा है। भारत सरकार वहां की घटना  पर विशेष नजर बनाए हुए हैं और पल-पल की जानकारी ले रही है।विदेश मंत्री डॉ.एस जयशंकर वहां के पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं और सर्व दलीय बैठक में सभी राजनीतिक दलों को वहां के घटनाक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दिया है, तथा इस घटनाक्रम के पीछे किसी भी विदेशी हाथ को होने से भी इनकार नहीं किया है। भारत सरकार ने इस घटना को काफी गंभीरता से लिया है। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को लंदन में अभी तक शरण देने की कोई औपचारिक घोषणा नहीं हुई है तब तक वह भारत में ही रहेंगी।
     
          ढाका ट्रिब्यूनल की रिपोर्ट के अनुसार बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने पूर्व प्रधानमंत्री बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (B. N. P.) के अध्यक्ष  बेगम खालिदा जिया को ढाका की जेल से रिहा करने का आदेश दे दिया है।

टिप्पणियाँ

अपनी बुकिंग करें

Discover the World with Free Travel Tours

Join us for an unforgettable adventure!

लोकप्रिय पोस्ट

वाराणसी के ऐतिहासिक भारत मिलाप मेले में भगदड़ और लाठीचार्ज: मंत्री के बेटे से विवाद के बाद दरोगा निलंबित, पुलिस पर उठे सवाल

सिगरा स्टेडियम में राज्य मंत्री ने अधिकारियों को लगाई फटकार, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. संपूर्णानंद के नाम पर उठी विवाद की चिंगारी