Bangladesh News; बांग्लादेश में हालात बेकाबू ; हिंदुओं और मंदिरों पर हमले के पीछे पुलिस व सेना
बांग्लादेश में हालात बद से बदतर हो रहे हैं। थानों से पुलिसकर्मी गायब है तथा उपद्रवकर्मी बेरोकटोक लूटपाट और हत्याएं कर रहे हैं। पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग के नेताओं और समर्थकों का बहुत बुरा हाल है आवामी लीग पार्टी से जुड़े नेताओं और उनके समर्थकों हमले हो रहे हैं और उनकी संपत्तियों को लूटा जा रहा है। अवामी लीग पार्टी से जुड़े 29 समर्थकों व नेताओं के शव मिल चुके हैं।
हिंदुओं सहित देश का अल्पसंख्यक समुदाय भयभीत हैं। वे अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं। हिंदू मंदिरों और उनकी संपत्तियां को निशाना बनाकर तोड़फोड़ व लूटपाट किया जा रहा है। हिंदू समुदाय को यह समझ में नहीं आ रहा है कि वह क्या करें कैसे अपने आपको सुरक्षित करें और कहां जाएं। बांग्लादेश की सेना के आश्वासन की बावजूद हिंदुओं को बचाया नहीं जा रहा है और उनकी सुरक्षा के लिए कोई उपाय नहीं किया जा रही है उपद्रवी तत्वों को खुली छूट दे दिया गया है।
भारत सरकार ढाका में हो रहे उपद्रव हिंदुओं तथा अल्पसंख्यक समुदायों के ऊपर हो रहे हमलों से बहुत चिंतित है। रिपोर्ट्स के अनुसार 97 जगह पर हिंदुओं पर हमले हुए और उनके घरों को नुकसान पहुंचाया गया है। इस्कॉन मंदिर और काली मंदिर पर भी हमले हुए हैं। उपद्रवियों ने इंदिरा गांधी स्मारक और बंग भवन पर भी हमला कर उसे जला दिया है तथा हिंदू पार्षद हरधन राय की हत्या कर दी गई। पुलिस व सेना मौन रहकर इन गुंडो व उपद्रवकारियो का समर्थन कर रही है वे इन गुंडो और उपद्रवकारियो रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठा रहे हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें